How to Create You Tube Channel in Hindi and Earn Money(You Tube se paise kaise kamaye) - Online Information

Wednesday, 6 November 2019

How to Create You Tube Channel in Hindi and Earn Money(You Tube se paise kaise kamaye)

How to Create YouTube Channel in Hindi and Earn Money



         

(YouTube se paise kaise kamaye)




You tube se paise kaise kamaye

How to Create  YouTube Channel in Hindi





Hello Dosto,,,

आज कल सभी सोशल मीडिआ इस्तेमाल करते है जैसे Facebook, YouTube, TikTok.  लेकिन आज लोग YouTube का इस्तेमाल करने के साथ साथ इससे पैसे भी कामना चाह रहे है परन्तु लोगो को ठीक से नहीं मालूम की कैसे Youtube Channel Banye  और You Tube se paise kamaye. 

तो दोस्तों आज में आप को  बताऊंगा की यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है वो भी फ्री में घर बैठे बैठे | 

तो दोस्तों आज का टॉपिक How to Make You Tube Channel in Hindi and Earn Money शुरु करते है | 

1 . टॉपिक (Topic)

यदि आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे है तो सब से पहले आपको ये पता होना चाहिए की आप किस टॉपिक पर YouTube चैनल बनाना चाहते है | क्योकि यूट्यूब पर चैनल बनने के लिए आप के पास एक अच्छा टॉपिक होना चाहिए ताकि उस टॉपिक पर  Video  (वीडियो ) बना सके | 
यदि बिना सोचे समझे आपने चैनल बना लिया तो वो किसी काम का नहीं है वो केवल टाइम और आपकी मेहनत दोनों का टाइम ख़राब होना है|  इसलिए चैनल बनाने से पहले टॉपिक को अपने मन में साफ कर ले तभी आगे बढे | 


2 .  Knowledge (ज्ञान ) :  

टॉपिक (Topic) के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात आती है ज्ञान की अर्थात Knowledge  की | जितना आसान टॉपिक  चुनना है उस से ज्यादा मुश्किल है उस टॉपिक की knowledge का होना यदि आपको जानकारी नहीं है तो आप केवल 2-4  वीडियो से ज्यादा पोस्ट नहीं कर सकते है | इसलिए आप वोही टॉपिक को ले जिसकी आप को अच्छा ज्ञान हो |  ज्ञान होने से आप नई नई वीडियो डालते रह सकते है  जिस से आप का चैनल दुर तक जायेगा और आप पैसे भी कामना सुरु कर देंगे |  और आप यूट्यूब से अर्निंग करना चाहते है तो ये जरुरी है | 




3 .  Smartphone का होना :  

यूट्यूब क लिए वीडियो बनाने के लिए आप के पास एक बेसिक Smaratphone होना ही काफी है आप को अलग से कैमरा लेने की जरूरत नहीं है | जब आप का चैनल थोड़ा चल जाये तब आप अपने बजट के अनुसार कैमरा ले सकते है | कई New Youtubers  शुरुवात में ही महंगे कमरे ले लेते है और  उन्हें ठीक से पता भी नहीं होता की किस टॉपिक पर वीडियो बनाये | 





4 .  वीडियो क़्योलिटी (Video Quality) :  

जब भी आप वीडियो शूट करते टाइम  ये ध्यान रखे की आप HD में ही शूट करे आज कल बेसिक स्मार्टफोन में भी HD Video शूट करने की सुविधा होती है | HD Video से आप को ये लाभ होगा  की YouTube आप के वीडियो को प्रमोट करेगा क्योकि HD Video  यूट्यूब ज्यादा और जल्दी प्रमोट करता है | 





5 .  वीडियो का टाइटल (Video Title)

अपने वीडियो का टाइटल ऐसे रखे की वो आप के वीडियो से मैच करे तथा लेटेस्ट हो जो youtube पर वायरल भी हो रहा हो | तभी लोग आप के वीडियो पर क्लीक करेंगे और आपका वीडियो देखेंगे, आप अपने वीडियो के टाइटल के लिए Keyword Planner का सहारा ले सकते है | 






6 . सुन्दर थंबनेल (Attractive Thumbnail) :  

वीडियो के टाइटल से भी सब से ज्यादा जरुरी  है आप के वीडियो का thumbnail क्यों की व्यूअर सब से पहले आप के thumbnail को हे देखता है और आप के वीडियो पर क्लिक करता है| थम्बांईल बिलकुल साफ और आप के वीडियो के अनुसार होना चाहिए | 









तो दोस्तों ये थी एक बहुत ही जरुरी जानकारी जिसको ध्यान में रख यूट्यूब चैनल बनाया जाये तो आप का चैनल सफल जरूर हो जायेगा | 





YouTube Channel से सम्बंधित और भी जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते है और हाँ इसको share करना न भूले |

  


Thanking You 


No comments:

Post a Comment

Please do not Post any spam Post and Abuse