How to Write Legal Notice for Cheque Bounce || Cheque Bounce Ka Notice kaise de
दोस्तों यहां हम बात करने वाले है की अगर किसी कारण से किसी के द्वरा दिया गया चेक बाउंस हो जाये तो हमें उसको कैसे लीगल नोटिस देना है | आम तौर पर लोगो में काफी हिचक रहती है की किस प्रकार से लीगल नोटिस को लिखे |
यहा में आप को चेक बाउंस के सम्बन्ध में कुछ जरुरी बात बताने के साथ साथ आप को बताऊंगा की Cheque Bounce Ka Notice Kaise De यानि की How to Write Legal Notice for Cheque Bounce. में आप को यह एक सिंपल सा चेक बाउंस का लीगल नोटिस का फॉरमेट भी दे रहा हु जिसे आप डाउनलोड कर के बिना किस Advocate के भेज सकते है वो भी बड़ी आसानी से |
चेक बाउंस लीगल नोटिस (Legal Notice for Cheque Bounce)
में यहां एक फॉरमेट दे रहा हु जिस में आप खुद ही डाउनलोड कर के अपनी डिटेल्स डाल के नोटिस को भेज सकते है |
Notice Format Under Section 138
Dated————–
To,
——————————–
To,
——————————–
———————————
____________________
Sub.:- Legal notice under Section 138 of the Negotiable Instrument Act.
Sir/Madam,
The cheque No.—————–
dated—————- for an amount of ————drawn on the
—————————————————————————branch,
was issued by you in lieu of discharge of your
financial liabilities to us.
The said cheque was
presented for payment but the same has been returned by your bank with the
endorsement ——————————–. The Bank has informed us through their cheque return
memo dated
———–.
You are now requested
to make the payment of the above said amount immediately in accordance with the
provisions of section 138 of Negotiable Instrument Act failing which we will
initiate criminal proceedings
against you as contemplated under the above said
section. Copy of this notice has been retained for further
legal action.
Yours
Name
Address
दोस्तों आप इस फॉरमेट को लीगल नोटिस भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते है | लीगल नोटिस को भजने से पहले कुछ बाते है जिन्हे जान लेना आप के लिए बहुँत जरुरी है | तभी आप ठीक से Cheque Bounce Legal Notice भेज सकेंगे |
1. चैककर्ता (Drawer) :
जो वयक्ति चेक देता है या सधार शब्दो में बोले तोए काटता है उसे चैककर्ता (author of the cheque)और इंग्लिश में Drawer कहा जाता है |
2. प्राप्त कर्ता (Payee) :
जिसके नाम से चेक कटा जाता है उसे प्राप्त कर्ता अर्थात Payee कहा जाता है |
3. भुगतानकर्त्ता (Drawee) :
भुगतानकर्ता वह बैंक होता है जहां पर चेक काटने वाले का account होता है और जहा से जिसके नाम से चेक
कटा है उसको पैसे मिलेंगे |
कटा है उसको पैसे मिलेंगे |
4. प्राप्त करता का बैंक ( Payee's Bank) :
यह वह बैंक होता है जहा पर पैसे पाने वाले का account होता है अर्थात जिस के नाम का चेक कटा गया होता है उसका अकाउंट होता है जहा पर चेक का पैसा आएगा |
तो दोस्तों ये थी एक लीगल नोटिस को ले कर और मुझे विस्वास है की आप को जरुरी इससे मदद मिली होगी | यदि आप को इसे से सम्बंधित और भी जानकर चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है |
जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताये
धन्यवाद
Thankss
ReplyDeleteचेक बाउंस 1 साल पहले हुआ था , लेकिन पार्टी के कहने पर उसे टाइम देता रहा, लेकिन अभी तक बिलकुल recovery नहीं हुई, क्या अब भी में उसे चेक बाउंस का लीगल नोटिस भेज सकता हूं
ReplyDelete