कोरोना वायरस क्या है। और कोरोना वायरस को कैसे रोके?
What is CORONAVIRUS?
CORANAVIRUS |
आज कल कोरोना वायरस ने पुरे चीन में उथल पुथल मचा के रखा हुआ है ये लगभग पुरे चीन में तेज़ी के साथ फैलता जा रहा है और चीन की सरकार इसे रोकने में नाकाम हो रही है ! अब ये वायरस चीन से निकल के तेज़ी के साथ थाईलैंड, जापान , दक्षिणी कोरिया, वियतनाम , सिंगापोर के साथ साथ अमेरिका में भी अपने कदम जमा दिए है !
अभितक के मामले
1. चीन में 250 से ज्यादा मौते हो चुकी है
2. थाईलैंड में 07 मामले आये है
3. जापान में 03 मामले सामने आये है
4. दक्षिणी कोरिया 03 मामले सामने आये है
5. अमेरिका 03 मामले सामने आये है
6. वियतनाम 02 मामले सामने आये है
7. सिंगापुर 04 मामले सामने आये है
8. मलेशिया 03 मामले सामने आये है
9. नेपाल 01 मामले सामने आये है
10. फ़्रांस 03 मामले सामने आये है
11. ऑस्ट्रेलिया 04 मामले सामने आये है
12. श्री लंका 01 मामले सामने आये है
13. इंडिया में 60 मामले सामने आये है।
सब से ज्यादा मामले चीन में।
कोरोना वायरस |
लगभग 106 लोगो की मौत अकेल चीन में हो चुकी है और लगभग 4515 मामले निमोनिया के आये है, आज पूरा चीन इस वायरस से पीड़ित है जिसको रोकना मुख्य चुनौती बन चूका है परन्तु चीन की सरकार अभी तक नाकाम साबित हुई है | चीन ने इसके चलते लोगो का एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा पर रोक लगा दिया है | कई बौद्ध मंदिरो को भी बंद कर दिया है परन्तु इसका कुछ विशेष लाभ देखने को अभी तक नहीं मिल रहा है जो की चिंता का विषय है |
WHO (World Health Organization) के अनुसार कोई भी देश गलती न करे, ये मुश्किल भरा समय है और चीन में आपातकाल जैसी स्थिति है | इस से पता चलता है की ये महामारी कितनी खतरनाक है |
कोरोना वायरस किस शुरुआत यहा से हुई।
ऐसे माना जा रहा है की इस कोरोना वायरस की शुरुआत वुहान से हुई जहा समुद्री जीव का खरीद फरोख्त भारी मात्रा में होता है और यहा हर प्रकार क जानवर से लेकर समुद्री जीव तक का मांस आसानी से मील जाता है और इन्ही के संक्रमण से ये रोग तेज़ी से फैला है क्यकि यह साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता था | सब से ज्यादा मामले इसी प्रान्त में आये है लगभग 500 से ऊपर |
कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण।
1 बुखार 2 सुखी खांसी
3 साँस लेने में दिक्कत
4 नाक का ज्यादा बहना
कोरोना वायरस |
ऊपर लिखे हुए लक्षण को देख कर ऐसा लगता है जैसे मानो शर्दी हो गयी हो | इसलिए ये बता पाना की ये आम शर्दी है या फिर कोरोना वायरस का असर है | इसलिए लोगो को सलाह देता हु की इसे सीरियस ले और तुरंत जाँच कराये ताकि आप की जान बच सके और समय पर इलाज हो सके क्योकि अभी ताकि इसका कोई टिका खोजा नहीं जा सकता है |
क्योकि इन लक्षणों को गंभीर रूप से नहीं लिया गया तो ये संक्रमण निमोनिया या सार्स बन सकता है जिससे किडनी फ़ैल हो सकती है और मरीज की मौत भी हो सकती है |
कौन -कौन चपेट में आ रहे है।
Protection against coronavirus |
1 ऐसे लोग जिनकी उम्र ज्यादा है
2 जिनको पहले से डायबिटीज हो
3 छोटे बच्चे
इस संक्रमण से छुटकारा पाने का कोई इलाज नहीं है बस डॉक्टर इसके लक्षण के आधार पर इसका इलाज कर रहे है।
कोरोना वायरस से कैसे बचे।
Safety Tips for CoronaVirus |
1 हाथो को हमेशा साफ रखे
2 हाथ ना मिलाये
3 जंगली जानवरो से दुर रहे जैसे कुत्ते बिल्ली
4 कच्चा या आधा पका हुआ मांस ना खाये
5 मास्क पहन कर बस या मेट्रो में घूमे या यात्रा करे
6 घर की साफ सफाई ठीक से रखे
7 जुखाम होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाये
WHO की डॉक्टरों को सलाह।
2 संक्रमित मरीजों की गतिविधिओ पर पूर्ण रूप से ध्यान दे।
3 मास्क और गाउन का उसे अस्पताल परिसर में करे।
4 मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को साफ रखे।
5 आँखों को बचा के रखे।
ये भी पढ़े :-
Note: Information is based on Media, Print Media and Public Domain
Corona virus has struck the world too badly, and now it has affected people in India too. We are always using masks when going out, and keeping sanitisers handy all the time.
ReplyDeleteMost of the times we believe in rumor , but corona has some potentiality to deliver some bad effects
ReplyDeleteit is very harmful
DeleteThank you bro
ReplyDeleteDownload All Mobile phones Stylish And High quality latest Themes